अजमेर : रेफरल कोड के नाम पर डाउनलोड करवाई एनीडेस्क, 5 रुपए के नाम पर निकाले 83 हजार रुपए

By: Ankur Wed, 22 Dec 2021 2:08:44

अजमेर : रेफरल कोड के नाम पर डाउनलोड करवाई एनीडेस्क, 5 रुपए के नाम पर निकाले 83 हजार रुपए

वर्तमान समय में ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें शातिर कई तरीके अपनाते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला अजमेर में जहां रेफरल कोड के नाम पर एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाई गई और खाते से 83 हजार रुपए निकाल लिए गए। इसके तुरन्त बाद बैंक शाखा SBI (शास्त्री नगर) अजमेर को सूचित कर दिया और खाता व ATM कार्ड बंद कर दिया। पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार, आम नाडी प्रतापनगर अजमेर निवासी सुलभ अग्रवाल पुत्र रवि कुमार ने रिपोर्ट देकर बताया कि 20 दिसम्बर को करीब सवा तीन बजे वह अपने घर पर था और UPSTOX (शेयर मार्केट) को रेफरल कोड के लिए मोबाइल पर फोन किया तो उन्होंने कहा कि आपके खाते से 5 रुपए कटेंगे, इसके लिए आप एनीडेस्क डॉउन लोड करें। इस दौरान फोनपे पर एटीएम कार्ड भी स्केन कराया। इसके बाद खाते से पहले 49202 और बाद में 26199, 2999, 2999,1999 की राशि निकाल ली गई। कुल 83378 रुपए निकाले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े :

# शेफ संजीव कपूर का YouTube चैनल हुआ हैक, डाला Bitcoin का वीडियो

# डराने वाली चेतावनी! दुनिया महामारी के सबसे बुरे दौर की तरफ बढ़ रही, मैंने सभी हॉलिडे प्लान कैंसिल किए : बिल गेट्स

# सारा को इस फिल्म के लिए मिली थीं आलोचनाएं, ‘अतरंगी रे’ के को-एक्टर धनुष के लिए लिखा यह मैसेज

# शूटिंग के दौरान टाइगर की आंख पर आई गहरी चोट, दोस्त की शादी में अंग्रेजी गाने पर थिरकीं आलिया भट्ट

# Oppo और Xiaomi समूह के खिलाफ Income Tax विभाग की बड़ी कार्रवाई, अधिकारियों के ठिकानों पर मारे छापे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com